No icon

जीएसटी इंटेलिजेंस की कार्रवाई

फर्जी कोयला फार्म खोलने वाले दो पर कार्रवाई

रायपुर । रायपुर में जीएसटी इंटेलिजेंस ने फर्जी कोयला फर्म खोलने वाले कारोबारियों पर कार्यवाही की। करोडों के फर्जी बिल लगाने के आरोप में दो कारोबारियों किया गिरफ्तार। जीएसटी इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी कोयला फर्म खोलकर करीब 230 करोड़ के फर्जी बिल जारी कर 38 करोड़ रुपए का जीएसटी चोरी किया था आरोपियों ने जिसमे रायगढ़ के कोयला कारोबारी राकेश शर्मा और उनके सलाहकार नरेश इसरानी हैं। जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा छग में कोयले के ऊपर लिए जाने वाले फर्जी जीएसटी इनपुट क्रेडिट रैकेट के खिलाफ चल रही जांच में हुआ घोटाले का खुलासा।

  • जीएसटी चोरी का मामला