24hnbc
26 नवंबर 1 दिवसीय हड़ताल की तैयारी शुरू
कोरबा कमर्शियल माइनिंग, कोल इंडिया के शेयर विनिवेश पर रोक लगाने समेत 12 सूत्रीय मांग को लेकर चार श्रमिक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। 26 नवंबर को कोयला क्षेत्र में एक दिवसीय हड़ताल की तैयारी को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र में संयुक्त ट्रेड यूनियन का कंवेंशन (अधिवेशन) शनिवार को आयोजित किया गया है। इसमें हड़ताल को सफल बनाने की रूपरेखा बनाइ जाएगी।श्रमिक संघ प्रतिनिधि प्रबंधन को आंदोलन की नोटिस सौपने के बाद प्रचार प्रसार अभियान चला रहे हैं। साउथ इस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) कुसमुंडा क्षेत्र में एटक, सीटू, एसईकेएमसी इंटक, एचएमएस व रेड्डी गुट इंटक का संयुक्त रूप से कंवेंशन आयोजित किया गया है। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने हाल के बजाए बाहर मैदान में कंवेंशन आयोजित करने का निर्णय लिया है। विकासनगर कुसमुंडा स्थित दुर्गा पंडाल मैदान में आयोजित कंवेंशन में एसईसीएल के रायगढ़, कोरबा, गेवरा, दीपका क्षेत्र के श्रमिक संघ प्रतिनिधि शामिल होंगे। एसईसीएल स्तर के वरिष्ठ नेताओं हरिद्वार सिंह, गोपाल नारायण सिंह, दीपेश मिश्रा, जेएस सोढी, वीएम मनोहर, रेशमलाल यादव समेत अन्य प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। इसके बाद सभी खदान क्षेत्र में गेटमीटिंग ली जाएगी। सीटू के उप महासचिव वीएम मनोहर ने बताया कि अक्टूबर माह में तीन दिवसीय हड़ताल के बाद भी कोल इंडिया व मंत्रालय ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार नही किया और कमर्शियल माइनिंग के लिए नीलामी के माध्यम से खदान आबंटित कर दी। अब प्री मैच्योर रिटायरमेंट, भू-विस्थापितों को नौकरी नहीं देने का निर्णय भी केंद्र ने लिया है। किसान विरोधी नीति की वजह से सरकार के खिलाफ एक बार पुनः आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।