24hnbc
हब डिजिटल मीडिया क्षेत्र में भी अडानी खरीद रहे हिस्सेदारी
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। डिजिटल मीडिया पर सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली न्यूज़ साइट द क्यूंट में अडानी की कंपनी ने 49% हिस्सेदारी खरीद ली है। 13 मई को कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को स्वयं यह सूचना लिखित में दी है । द क्यूंट की शुरुआत 2015 में राघव बहल और रितु कपूर ने की थी जब नेटवर्क 18 में रिलायंस की सहायक कंपनी इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नेटवर्क 18 का अधिग्रहण कर लिया गया था और नेटवर्क 18 से राघव बहल और रीतू कपूर बाहर हो गए थे। अप्रैल महीने में आर्थिक मंदी के चलते क्यूंट ने अपने 45 कर्मचारी को एलब्ल्यूपी पर भेज दिया जिसका कारण मीडिया क्षेत्र में बढ़ती हुई आर्थिक तंगी बताई जाती है। पाठकों की सुविधा के लिए अडानी ग्रुप द्वारा बीएसई को भेजे गए पत्र का स्क्रीनशॉट उपलब्ध है।