![](https://24hnbc.com/uploads/1652092056.jpg)
24hnbc
निगम कंपाउंड में अस्पताल और कर्मचारियों के बीच चल रही नोटिस बाजी
- By 24hnbc --
- Sunday, 08 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। मिशन अस्पताल कंपाउंड में रहने वाले और मिशन बिल्डिंग के केयरटेकर रमन जोगी के बीच एक नया विवाद प्रारंभ हो गया है। सब जानते हैं कि मिशन अस्पताल बिलासपुर जिले का पुराना अस्पताल है। और नजूल जमीन पर बना हुआ है नजूल जमीन की लीज समाप्त हुए कई वर्ष हो गए हैं ऐसे में अब बेशकीमती जमीन पर नगर निगम अपनी नजरें गड़ाए बैठा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर रमन जोगी ने भी इस आशय के आवेदन पत्र नजूल न्यायालय में प्रस्तुत करें हैं कि वे कुछ चिन्हांकित भूमियों का ही लीज रिन्यूअल करवा सकते हैं दूसरी और नगर निगम ने संपत्ति एवं अन्य कर प्राप्त करने के लिए प्रतिवाद दायर किया है जिसमें सरकारी बिजली निगम के नल, पानी का हिसाब है ऐसे में डॉक्टर निगम ने कंपाउंड में रहने वाले 17 लोगों को नोटिस जारी किया है और प्रत्येक व्यक्ति से ₹10000 भुगतान करने कहा है साथ ही यह भी कहा है कि समय पर नगद जमा नहीं होने की स्थिति में भवन की कुर्की, बिजली वितरण का काम, पानी बंद करने जैसी चीजें नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा की जाएगी इस सिलसिले में जब कंपाउंड के भीतर रहने वाले परिवारों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि हमारे परिवार से किसी न किसी ने मिशन अस्पताल में नौकरी की थी और नौकरी करने वाला व्यक्ति रिटायर्ड हो गया रिटायरमेंट के बावजूद मिशन संस्था ने पीएफ तथा अन्य क्लेम नहीं दिया और हमने मिशन के खिलाफ वसूली के लिए वाद लगाए हुए हैं जिसमें से कुछ प्रकरण में कर्मचारियों की जीत हुई है उसके बावजूद मिशन तय की गई रकम नहीं देता उल्टा हम से पानी अथवा अन्य टैक्स मांगता है कुल मिलाकर मिशन अस्पताल कंपाउंड की पूरी जमीन बेशकीमती है तीनों तरफ से रोड पर है और वर्तमान में शहर के जो रंग ढंग चल रहे हैं उसके अनुसार यह कहने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए कि इस जमीन का व्यावसायिक उपयोग सोचा जा चुका है।