![](https://24hnbc.com/uploads/1652088513.jpg)
24hnbc
खाया पिया सब कुछ निवेशकों का डुबाया 88 हजार करोड़ यह है जोमैटो
- By 24hnbc --
- Sunday, 08 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। घर घर फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो ने निवेशकों को बर्बाद कर दिया । इसका मार्केट कैप गिर कर 45381 करोड हो गया। 2021 में 133144 करोड था सीधा मतलब है निवेशकों के 88 हजार करोड़ रुपए साफ हो गए। जोमैटो का स्टाक 169 के रिकॉर्ड स्तर से टूटते हुए 59 पर धारा साही हो गया। जोमैटो के शेयर में बिकवाली तब आई है जब दुनिया भर के लगभग सभी टेक कंपनियों के शेयर की पिटाई हो रही है । जोमैटो भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने वाली पहली स्टाटअप कंपनी थी।