24hnbc
ग्राहक की शिकायत पर महिंद्रा ने बाहर का रास्ता दिखाया कर्मचारी को...
- By 24hnbc --
- Thursday, 05 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। जब कोई युवा कार खरीदने का सपना देखता है तो वाहन ऋण देने वाली निजी कंपनियां और उसके कार्यरत आउटसोर्सिंग वाले कर्मचारी को मानो बकरा मिल जाता है। और ऋण लेने वाला यदि सजग नहीं हो और उसका पूरा ध्यान नई चमचमाती कार पर हो तो 20 - 25 हजार की चोट कोई बड़ी बात नहीं है। एक ऐसे ही मामले में संजय कुमार यादव ने एक शिकायत करता महिंद्रा फाइनेंस पर की और बताया कि चुन्नीलाल निर्मलकर नाम के कर्मचारी ने वाहन ऋण दिलाते समय ₹17500 का एक ट्रांजैक्शन अपने खाते में कराया बोला कि यह पैसा बाद में ईएमआई में अर्जेस्ट हो जाएगा पर नहीं हुआ। मजबूरन बढ़ती महंगाई 1-1 ईएमआई पटाने का तनाव के बीच ऋणी ने कंपनी में शिकायत कर दी ऐसे मामलों में शिकायतकर्ता यदि कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही से कम पर तैयार नहीं होता तो कर्मचारी की नौकरी चल देती है और यही हुआ महिंद्रा फाइनेंस ने अपने दोषी कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया।