24hnbc
ईमानदारी कम ऐसा है बजट
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। संस्कृत का श्लोक और उस श्लोक को पूरा दिखाने के लिए उसी से बना ब्रीफकेस से निकली योजना कहने में सब अच्छा लगता है किंतु उसमें से लक्ष्मी ही निकले इसके लिए वैसी योजनाएं भी होना चाहिए और उन योजनाओं को पूरा करने के लिए नौकरशाहों में उतना डिवोशन होना चाहिए बस यही से राज्य सरकार का बजट लड़खड़ा जाता है। भूमिहीन कृषि मजदूर ग्राम योजना के अंतर्गत रुपए 6000 से बढ़ाकर 7000 किए जाने से राज्य के ऊपर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। सरकार द्वारा 8000 करोड़ का कर्जा भी माफ किया गया है यह कदम राज्य की आर्थिक सेहत के लिए उचित नहीं है। चिराग परियोजना में 200 करोड़ का प्रावधान है यदि इस योजना में सब कुछ ठीक रहता है तब तो कृषकों की आय का सृजन होगा अन्यथा यह योजना भ्रष्टाचार का शिकार होने वाली है। कृषि उत्पादों के लिए बाजार नहीं खोजा जा रहा है यह एक बड़ी समस्या है। 931 करोड रुपए लघु सिंचाई योजनाओं को मिला है बजट का उपयोग जल संसाधन विभाग कैसे करता है यह देखने लायक होगा क्योंकि पिछले 2 सालों में इस विभाग का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लगातार अंग्रेजी माध्यम के नए स्कूल खोले जा रहे हैं इस बजट में भी 32 नए आत्मानंद स्कूल खोले जाने का प्रावधान है अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व के स्कूलों में ऐसी कौन सी समस्या है कि नए स्कूलों में वह समस्या नहीं आएगी। नए मेडिकल कॉलेजों में पदों का सृजन किया जा रहा है यह अच्छी खबर है किंतु स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं लगातार लेट हो रही है यह प्रशासनिक कमजोरी है इस तरह देखने में यह बजट अच्छा है किंतु लागू करने में कितनी सफलता मिलेगी इसके बारे में संदेह भी ज्यादा है।