No icon

24hnbc

रिलायंस ने बिग बाजार को किया था टेक ओवर शहर के दोनों केंद्र बंद।

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । रिलायंस ने बिग बाजार का अधिग्रहण किया पूरे देश में बिग बाजार के 200 सेंटर अब रिलायंस के हैं। छत्तीसगढ़ के स्तर पर कितने स्टोर थे यह तो नहीं पता किंतु बिलासपुर में अधिग्रहण के बाद बिग बाजार के दोनों स्टोर 22 फरवरी से बंद हैं। इस बीच में अपनी विस्तार वादी नीतियों के साथ बिलासपुर के चार अलग-अलग स्थान पर रिलायंस ने स्मार्ट प्वाइंट शुरू कर दिए हैं। अब देखने लायक होगा कि बिग बाजार के शटर किस दिन दुबारा खुलेंगे। मैग्नेटो मॉल के -1 पर जो बिग बाजार संचालित था उसके शटर पर ही रिलायंस और फ्यूचर जो कि बिग बाजार की मदर कंसल्ट थी के बीच एक आर्थिक दावेदारी का नोटिस भी लगा है जिसका फिगर दो करोड़ से ऊपर का है। रोज दर्जनों लोग स्टोर में खरीदारी की उम्मीद से आते हैं किंतु शटर बंद देखकर वापस चले जाते हैं, बिलासपुर में मॉल में 80% फुटफाल बिग बाजार का ही था ऐसे में शटर का लगातार बंद होना परेशानी का कारण है। दूसरी ओर बाजार के ना खुलने से रिटेलर्स के बीच दाम बढ़ा देने का प्रभाव भी देखा जा रहा है। विशेषकर तेल के मार्केट में इन दिनों शनिचरी, व्यापार विहार में तेल का दाम रोज बदल जाता है 5 दिन में सोयाबीन तेल के दाम में ₹20 का अंतर आ चुका है आज तेल को फुटकर व्यापारियों ने 160 -165 रुपए तक बेच दिया ।