No icon

24hnbc

हसौद शाखा में लाखो का घपला बी एम कैशियर सुपरवाइजर की मिली भगत

हसौद। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की सामने आयी है। सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर, कैशियर और सुपरवाइजर इस मामले में संलिप्त हैं।सहकारी समिति हसौद, देवरघटा व कैथा तीनों जगह दो-दो कम्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं।सभी ऑपरेटरों का वेतन एक लाख पैंसठ हजार तीन सौ बारह रुपये विपणन संघ से सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा हसौद के ब्रांच मैनेजर व सुपरवाइजर के खाते में आया था जिसको ऑपरेटरों के खाते में ट्रांसफर कर वेतन का भुगतान किया जाना था, मगर हसौद में उक्त राशि को गबन करने के च-र में ब्रांच मैनेजर कृष्ण कुमार कश्यप, सुपरवाइजर जयमंगल साहू और कैशियर नवधा तीनों ने मिलकर ब्रांच मैनेजर के भांजे लक्ष्मी कश्यप पिता जगदीश प्रसाद के खाते में ट्रांसफर कर दिया। लक्ष्मी कश्यप के खाते में पैसे जाने के बाद ब्रांच मैनेजर कृष्ण कुमार कश्यप ने राशि को निकलवा लिया। लोगों को भनक न लगे इसलिए ब्रांच मैनेजर ने अपने ही रिश्तेदार का सहारा लिया ताकि आसानी से फर्जीवाड़ा भी किया जा सके। जब मामले की शिकायत हुई तब सेवा सहकारी समिति की राशि को ऑपरेटरों को दे दिया गया। इस तरह से कर्मचारियों की अनियमितता का भार सहकारी समिति को सहना पड़ा है। इस मामले में एक नही दो तरीके से फर्जीवाड़ाहुआ है एक विपरण संघ से आए पैसे को मिलकर गबन किया गया और दूसरी गबन कि भरपाई करने सहकारी समिति की राशि को वेतन के लिए भुगतान किया गया।