No icon

24hnbc

7 मार्च से शुरु हो सकता हैं विधानसभा का बजट सत्र

24hnbc.com
समाचार - रायपुर
रायपुर। विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो सकता है। फरवरी के पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी हो सकती है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार देरी से शुरू होगा यह सत्र। हर साल फरवरी माह में बजट सत्र शुरू होता रहा है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की सीएम से चर्चा। मार्च में बजट सत्र रखने पर सहमति बन गई है। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे भी चर्चा में मौजूद रहे।