![](https://24hnbc.com/uploads/1642051214.jpg)
24hnbc
कितने बैंकों से लोन लिया था सेठ दंपत्ति ने
- By 24hnbc --
- Thursday, 13 Jan, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । वार्ड नंबर 15 संजय गांधी वार्ड मौजा जूना बिलासपुर पटवारी हल्का नंबर 22 में खसरा नंबर 822/18 में विनायका होम्स नाम के बिल्डर रजनी सेठ, राजेश सेठ ने एक अपार्टमेंट खड़ा किया इस अपार्टमेंट के द्वारा इन दंपत्ति ने बिलासपुर जिले के कई बैंकों को चूना लगाया। बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक, सेंट बैंक और पीएनबी से इन्होंने बड़े लोन लिए एक-एक करके घोटाले फूट रहे हैं और अब तक 5 से 6 एफ आई आर दर्ज हो चुके हैं। बिल्डर इस दौरान जेल यात्रा भी कर चुका है। हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इन्हीं के विरुद्ध आम सूचना प्रकाशन किया है। जिसमें बताया गया है की खसरा नंबर 822/18 परिवर्तित भूमि सीट नंबर 27/5, प्लॉट नंबर 71/3, पर आवासीय ऋण लगभग 47 लाख रुपए दिया गया यह लोन डिफॉल्ट की श्रेणी में आ गया है। मांग सूचना पत्र के द्वारा बताया गया है कि उक्त संपत्ति पर समव्यवहार ना करें यहां यह बताना बेहद जरूरी है कि सेंट बैंक ने तो दलालों के माध्यम से बंधक पड़े फ्लैट को दोबारा बेचना प्रारंभ कर दिया था। जबकि इस भवन का जो नक्शा नगर निगम से पास है उसमें स्पष्ट लिखा है अहस्तांतरणीय स्वयं के उपयोग हेतु।
![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG-20220113-WA0062.jpg)