No icon

24hnbc (मध्य प्रदेश)

आरा मॉल पर जेएम फाइनेंस (पीएनबी) का कब्जा

दीपावली के पूर्व भोपाल के आरा माल को बड़ा झटका लगा हैै। पंजाब नेशनल बैंक ने जेएम फाइनेंस के द्वारा इस मॉल पर कब्जा प्राप्त कर लिया मॉल में पंजाब नेशनल बैंक से 120 करोड़ का ऋण प्राप्त किया था और लगातार ऋण चुकाने में चूक हो रही थी तनावग्रस्त अस्ति प्रबंधन के तहत सरफैसी एक्ट मैं यह कार्यवाही हुई। बैंक यह पूरा काम जेएम फाइनेंस एआरसी के द्वारा पूरा कराया गौरतलब है कि आरा मॉल भोपाल के बड़े व्यावसायिक क्षेत्र अरेरा कॉलोनी में स्थित है और अपने निर्माण के बाद कई दिनों तक इस माल में व्यवसाय होना प्रतिष्ठा की बात थी । किंतु धीरे-धीरे उधार कर्ताओं की नियत बिगड़ी और उन्होंने पीएनबी का ऋण चुकाना बंद कर दिया तमाम कानूनी प्रयासों के बाद पीएनबी ने सरफेसी एक्ट के तहत मॉल का कब्जा प्राप्त कर लिया। 

  • पीएनबी कब्जा