No icon

24hnbc (मध्य प्रदेश)

सांध्य प्रकाश के डायरेक्टर ने डॉक्टर से की करोड़ की ठगी

भोपाल :- बैंक में गिरवी पड़े माल को बेचने की पृष्ठभूमि बनाकर सांध्य प्रकाश दैनिक समाचार पत्र के डायरेक्टर भरत पटेल और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल परिवार की महिलाओं ने शाहपुरा क्षेत्र में स्थित आरा माल टीटी नगर निवासी डॉक्टर अनिल कुमार टंडन को बेचने का भरोसा दिया और 31 मार्च 2012 को 2 करोड़ 17 लाख तथा 10 लाख रुपए ले लिए और कहा कि बैंक का लोन चुकाने के बाद रजिस्ट्री कर देंगे । इसके बाद डॉक्टर टंडन को ना तो माल की रजिस्ट्री हुई ना ही माल का कब्जा मिला लंबे समय तक कोशिश करने के बाद डॉक्टर टीटी नगर थाने में शिकायत की पुलिस ने जांच के बाद सांध्य प्रकाश के भरत पटेल, भारती पटेल, स्मिता पटेल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया। 

         बैंक से वित्तीय मदद लेकर आरा माल का निर्माण हुआ था और लोन न चुकाने के कारण यह सम्पति तनावग्रस्त अस्ति प्रबंधन के तहत बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

  • घोटाला