No icon

24hnbc

मनेंद्रगढ़ विधायक ने बांटे 60 चेक मामला हुआ विवादित

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। लोकतंत्र में विधायकों को एक ऐसी निधि उपलब्ध कराई जाती है जिससे वे निर्वाचन क्षेत्र में साधारण काम करा सकते हैं। कभी-कभी इसी स्वेच्छा निधि से जिसे जनसंपर्क निधि भी कहा जाता है से वह व्यक्तिगत मदद भी करते हैं हाल ही में मनेंद्रगढ़ विधायक ने दशहरा मिलन कार्यक्रम रखा और पत्रकारों को पांच-पांच हजार का चेक वितरित किया लाभान्वित होने वाले पत्रकारों की संख्या 60 के आसपास थी। एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार ने इस राशि के चेक के को जिला प्रशासन को वापस कर दिया यहीं से पूरा मामला खुल गया जिस इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार ने चेक वापस किया वही संस्थान दैनिक हिंदी अखबार का संचालन भी करता है। अतः यह खबर भी बाई लाइन कोरिया से लगी पूरे मामले में सुधी पाठक याद रखें कि दशहरा दीपावली में खबरची स्वयं ही उपहारों की प्रत्याशा में यहां से वहां सक्षम संस्थानों में और व्यक्तियों के पास आने जाने की रफ्तार बढ़ा देते हैं। सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि पूर्व में भी ऐसा कर चुके हैं भाजपा शासनकाल में तो एक विधानसभा अध्यक्ष ने ही अपने निजी आवास पर लाइन लगवा कर 5-5 हजार के चेक बांटे थे पत्रकारों ने उनका चेहरा खूब चमकाया था किंतु वे चुनाव हार गए थे।