No icon

सहकारी कांग्रेस नेता पर किसकी नजर हो गई तिरछी

काॅरपोरेट डिल में प्रशासनिक भूमिका की चर्चा जोरों पर

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहां जाने वाला बिलासपुर इन दिनों अनोखी खबरों के लिए पहचान बना रहा है । यहां का व्यापार व्यवसाय ठप है। किंतु बॉलीवुड स्टाइल में कंपनी डिल में भी उच्च प्रशासनिक दखल अंदाजी के संकेत मिलने लगे हैं। ऐसा माना जाता है कि बिलासपुर बेहद शांत क्षेत्र है किंतु अब यह धारणा हट रही है, सूत्रों की माने तो आधुनिक नेट प्रोवाइडर कंपनियों के बीच वैसे ही गला काट प्रतिस्पर्धा शुरू होने के संकेत हैं जैसी प्रतिस्पर्धा पूर्व में केवल नेटवर्क के बीच में थी सब जानते हैं कि मूल केवल लाइन बीएसएनल और एयरटेल के पास है पैसा और सरकार तंत्र का वरधस्थ से लेकर जिओ ने अपना नेट पूरे शहर में बिछया ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने में एयरटेल भी पीछे नहीं हैं इस बीच कुछ पुराने केवल तकनीक के जाने-माने नाम भी लोकल केबल ऑपरेटर के साथ नेट प्रोवाइडर बनकर बाजार में उतरे हैं । कौन कितना सफल होगा यह तो समय बताएगा इसके पहले ऐसा पता चला है कि एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने राज्य में सत्ता के केंद्र के इशारे पर कंपनी स्तर पर एक बड़ा समझौता निपटवाया है जिसकी चर्चा इन दिनों बिलासपुर में राजनीतिक हलकों में खूब है पूर्व में ऐसी ही भूमिकाएं जमीनी सौदों में होती थी किंतु कंपनी स्तर पर यह ऐसा हस्तक्षेप पहली बार सुना जा रहा है।