![](https://24hnbc.com/uploads/1630675265.jpg)
24hnbc
पेट भी भरेगा मन भी भरेगा क्योंकि यह है बार्बी क्यू
- By 24hnbc --
- Thursday, 02 Sep, 2021
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। पेट भर कर खाइए मन भर कर खाइए परंपरागत वेज नॉनवेज के साथ मीठे व्यंजन आइसक्रीम की लंबी श्रृंखला के साथ डू इट योरसेल्फ की अवधारणा वाली बार्बी क्यू नेशन का 191 वाह आउटलेट बिलासपुर शहर के लिंक रोड स्थित राव ट्रेड सेंटर में खुल रहा है इस आउटलेट में 100 से अधिक मेहमान एक साथ अपनी पसंद का खाना खा सकें की व्यवस्था की गई है।
असल में बार्बी क्यू देश में सबसे बड़ी डाइनिंग चेन ब्रांड है यहां पर भेज नॉनवेज के रेसिपी अंतर्राष्ट्रीय स्टेज पर परोसे जाते हैं अपनी ही टेबल पर ग्रिल कर के खाने का एक अलग अंदाज है गुलाब जामुन से लेकर फिरनी जैसी मिठाइयां बिलासपुर में एक ही जगह पहली बार मिलेगी बार्बी क्यू नेशन लिमिटेड के शुभ्रजीत साहा ने बताया कि इंदौर में पहला आउटलेट लांच हुआ था और अब देश के विभिन्न राज्यों में 151 आउटलेट है। 2008 के बाद से तेजी से आउटलेट खुले और चंडीगढ़, दिल्ली, एमसीआर, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र , कर्नाटक, तमिलनाडु और अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कहा जा सकता है कि बार्बी क्यू पूरे भारत में अपना जादू फैला रहा है असल मैं कहा ही जाता है कि दिल पर राज करने का रास्ता पेट से होकर निकलता है।
रेस्टोरेंट का व्यावसायिक कारोबार रविवार से शुरू हो जाएगा।
![](https://24hnbc.com/assets/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/IMG-20210903-WA0189.jpg)