No icon

24hnbc

20 वर्ष से अधिक समय से लंबित पेंशन प्रकरण किया गया निराकृत

24hnbc.com
समाचार -
गौरेला पेंड्रा मरवाही । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विकासखण्ड मरवाही के प्राथमिक शाला टिकठी में पदस्थ सहायक शिक्षक स्व. श्री रोहणी प्रसाद भट्ट के लापता हो जाने से उनकी आश्रिता को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उक्त तथ्य जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए इससे संबंधित सभी बिन्दुओं का निराकरण कर स्व. श्री भट्ट की पत्नी श्रीमती पुनिया बाई को अब तक लंबित 820634 रुपए ( आठ लाख बीस हजार छह सौ चौतीस रुपए) का भुगतान दिनांक 29 जून 2021 को किया गया है। ज्ञात हो कि 30 जून 2021 को दिवंगत शिक्षक के पुत्र का विवाह था, इस अवसर पर लंबित राशि का भुगतान प्राप्त करने एवं पेंशन का निर्धारण हो जाने से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई।