No icon

24hnbc

नकली मिलावटी इंजन ऑयल के बाद अब डीजल भी संदेह के घेरे में

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर। डीजल के बढ़ते दामों ने उसमें मिलावट का खेल चालू कर दिया है । मिलावट के इतने खेल के कारण एक तरफ सरकार को भारी आर्थिक क्षति होगी दूसरी तरफ पर्यावरण को अपूरणीय क्षति होगी। बिलासपुर में डीजल में मिलावट के अतिरिक्त मिलावटी मोबिल ऑयल का भी बड़ा खेल चलता है। ऑयल में मिलावट के कारण दोपहिया वाहनों सहित महंगी कार का बड़ा नुकसान होता है कुछ दिन पूर्व रायपुर में नकली मिलावटी बड़े नामों वाली ऑयल कंपनी के मिलते जुलते नाम अथवा दोबारा पैकिंग वाले डिब्बों में मोबिल ऑयल के बड़े स्टॉक का जखीरा प्राप्त किया गया था तब यदि ठीक से जांच होती तो मिलावटी नकली इंजन ऑयल का गिरोह बिलासपुर में भी पकड़ा जाता किंतु जांच का दायरा रायपुर से आगे नहीं बढ़ा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर नकली मिलावटी डीजल का कारोबार डीजल पंप के बाहर चल रहा है, इससे टैक्स की सीधी चोरी होती है। मिलावटी डीजल बाजार कीमत से 20-30 रुपए कम में बेच दिया जाता है बड़े उद्योगपति बड़े ट्रांसपोर्टर ऐसे डीजल के सीधे उपभोक्ता है।