No icon

24hnbc

अनाज का दाना तो दाना , चूहा मारने की प्लेट भी हुई महंगी लॉकडाउन का चौतरफा असर

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर । अप्रैल महीने की प्रथम सप्ताह में लॉकडाउन की आहट से बाजार में अनाज तेल घरेलू सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी थी । अब तो यह हाल है कि अनाज, तेल के साथ चूहा मारने का सामान तक दोगुने कीमत पर बेचा जा रहा है। व्यापारियों के द्वारा यह लूट ऊपरी पायदान से मोहल्ले की दुकानों तक जारी है चावल 25 किलो की टट्टी पर 50 रुपए मूल्य बढ़ गए हैं दाल पर यह कीमत 100 रुपए तक हैं यहां तक की तेल की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल देखा जा रहा है प्रति पैकेट 40 रुपय तक का अंतर देखा जा रहा है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में तेल का जो पैकेट 140 रुपए था अभी बढ़कर 180 रुपए तक हो गया है । गुटखा की कीमतों में जो पैकेट पहले 5 रुपए का था अब वह थोक में 11 रूपया और फुटकर में 20 रुपए प्रति पाउच हो गया है। इसी तरह गुड़ का दाम भी प्रति किलो 10 रुपय बढ़ चुका है । दालों की कीमतों में भी प्रति किलो 10 से 20 रुपए तक का उछाल देखा जा रहा है।
रात के अंधेरे में व्यापार विहार में व्यापारी को व्यापारी लूट रहा है और दिन के उजाले में व्यापारी आम उपभोक्ता की जेब पर डकैती कर रहा है और यह सब सप्लाई चैन टूटने के नाम पर हो रहा है। जबकि लोडिंग अनलोडिंग का काम पूरे थोक बाजार में सामान्य रूप से हो रहा है। चूहा मारने की प्लेट पहले 30 रुपए की थी और अब मोहल्ला, कॉलोनी की दुकान पर यही प्लेट 90 रुपए तक बेची जा रही है। कीमत क्यों बढ़ा दी पूछने पर दुकानदार एक ही जवाब देता है मत कीजिए लगता है लॉकडाउन के कारण किराना व्यवसाई साहूकारों को भी मात देने पर लगे हैं।