No icon

24hnbc

5 लाख वाली के पान का टर्नओवर 10 करोड़, 1 दशक में बढ़कर 30 करोड़, सीएसआर में खर्च किया जीरो

24 HNBC. बिलासपुर

बिलासपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी के सेक्टर ए मे प्लॉट नंबर 70 से 75 तक एक ऐसी इकाई कार्यरत है जिसका विज्ञापन बॉलीवुड का एक बड़ा स्टार करता है। कई हिंदूवादी संगठन इस स्टार के खिलाफ बहुत पोपगेंडा करते हैं किंतु इस कंपनी के राजश्री उत्पाद को बड़े चाव से खाते हैं इन दिनों राजश्री कि इलायची का विज्ञापन बॉलीवुड स्टार सलमान खान ही कर रहे हैं ।
बिलासपुर स्थित सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर 70 से 75 के बीच के पान सुगंध प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार ही इनकी कुल कैपिटल पूंजी 5 लाख प्रदर्शित की है। 2011-12 में यह कंपनी 10 करोड़ से ऊपर का टर्नओवर रखती थी और राज्य की तीन सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है इतना टर्न ओवर रखने वाली 293 कंपनियां छत्तीसगढ़ में कार्यरत है 2011 -12 में प्रदर्शित जानकारी को आधार बनाएं तो 2020- 21 तक इस कंपनी का टर्नओवर 30 करोड़ को क्रॉस कर चुका होगा । 2006 -7 से जो कंपनी अस्तित्व में आई है उसमें सिरगिट्टी क्षेत्र के विकास में सीएसआर मद के तहत कितनी धनराशि दी वह यह जांच का विषय है। इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है और इसके पहले 1 वर्ष पूर्व ही इसी माह में लॉकडाउन लगा था दोनों लॉकडाउन में के पान सुगंध प्राइवेट लिमिटेड ने केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशानिर्देशों की खुली अवहेलना की और अपने व्यापार को इतना आगे बढ़ाया कि यही व्यापार करने के लिए एक और इकाई की स्थापना कर ली ऐसा कहा जाता है कि के पान सुगंध में 70% से अधिक मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के हैं । कानपुर , इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश से आए हुए युवा मजदूरों की संख्या यहां पर सर्वाधिक है। जब जिला प्रशासन ने यह आदेश दिया था की उत्पादन इकाई इसी शर्त पर काम करेगी कि उसके मज़दूर फैक्ट्री परिसर में रहेंगे तब भी के पान सुगंध ने इस नियम को नहीं माना। दिन और रात की पाली में लगातार काम किया भाजपा शासित राज्यों को छोड़कर शेष राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन है तब हजारों क्विंटल तंबाकू उत्पाद क्या बाजार में दो नंबर के तरीके से खपाया जाता है । पाठकों को यह याद रखना चाहिए कि तंबाकू उत्पाद 10 रुपए में 5 ग्राम मिल रहा है इस तरह 1 किलो तंबाकू उत्पाद लगभग 40 से 50 हजार रुपए होता है इतना महंगा तो पंचमेवा भी नहीं होता किंतु जब तक तंबाकू उत्पाद के विरुद्ध जनचेतना नहीं जावेगी के पान जैसी कंपनियां 10-20 करोड़ नहीं अरब का टर्नओवर करेगी और सामाजिक सहभागिता में शून्य योग्य दान देगी।