![](https://24hnbc.com/uploads/1616407849.jpg)
बंटी घर पर बिना लाइसेंस बना रहा था क्रीम
- By 24hnbc --
- Sunday, 21 Mar, 2021
उज्जैन 24HNBC
तिरुपति एवेन्यू में एक घर में बगैर लाइसेंस के आयुर्वेदिक क्रीम बनाने का काम किया जा रहा था। चर्म रोगों में काम आने वाली क्रीम बगैर लाइसेंस के बनाई जा रही थी। शिकायत मिलने पर शनिवार दोपहर एडीएम, एएसपी और ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर छापा मारा और घर से 10 किलो पेट्रोलियम जेली, क्रीम की खाली और भरी डिब्बी, क्रीम के प्रचार के लिए बनाए गए पेंपलेट व अन्य सामान जब्त किया है। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह ने बताया कि शनिवार को शिकायत मिली थी कि तिरुपति एवेन्यू निवासी बंटी जायसवाल के घर पर बगैर लाइसेंस के आयुर्वेदिक क्रीम बनाने का काम किया जा रहा है। क्रीम चर्म रोग जैसे दाद, खाज, खुजली में उपयोग आना बताया जा रहा है। इस पर शनिवार दोपहर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी अमरेंद्र सिंह और आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर छापामार कार्रवाई की गई थी।बंटी जायसवाल के घर पर 10 किलो पेट्रोलियम जेली, क्रीम बनाने का अन्य सामान मिला है। जायसवाल क्रीम बनाने का लाइसेंस नहीं बता पाया। इसके बाद पेट्रोलियम जेली व अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा बनी हुई क्रीम के नमूने लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।