![](https://24hnbc.com/uploads/1615787147.jpg)
डिजिटल कैरेन्सी हो सकती है बैंक
- By 24hnbc --
- Sunday, 14 Mar, 2021
24HNBC भारत सहित दुनिया में इस समय क्रिप्टोकरेंसी पर जितनी चर्चा हो रही है शायद ही और किसी करेंसी पर हो रही हो। इसके पीछे की असली वजह है क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेजी आना। लेकिन अब भारत में डिजिटल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी) को बैन करने की तैयारी हो रही है। पहले कहा जा रहा था कि इसी बजट सत्र में सरकार बिल लाएगी, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन शनिवार को अपने सभी रिकाॅर्ड तोड़ते हुए 60 हजार डाॅलर का लाइफ टाइम हाई बनाया है। दुनिया के कई बड़े इंवेस्टर इस क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्ट किए हुए हैं। भारत में करीब 80 लाख लोग इस डिजिटल करेंसी में पैसा लगाए हुए हैं। एक बिटक्वाइन की कीमत अगर रुपये में देखें तो यह 43 लाख के पार पहुंच गई है।