![](https://24hnbc.com/uploads/1614318369.png)
एंजेल ब्रोकिंग का बड़ा कदम
- By 24hnbc --
- Thursday, 25 Feb, 2021
24HNBC एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने ‘वेस्टेड फाइनेंस’ (Vested Finance) से अपनी साझेदारी के साथ भारतीय निवेशकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय निवेश की सुविधा शुरू की. इससे निवेशक, अमेरिकी स्टॉक्स (US Stocks) और ईटीएफ (ETF) में बस एक बटन दबाकर आसानीपूर्वक निवेश कर सकते हैं. वेस्टेड फाइनेंस के साथ इस करार से एंजेल ब्रोकिंग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाले सेवाओं की सीरीज बढ़ गयी है. इन नई सेवाओं के शामिल किये जाने के कई लाभ होंगे. फ्रैक्शनल शेयर्स में निवेश किया जा सकेगा, न्यूनतम बैलेंस की कोई आवश्यकता नहीं होगी, कभी भी निकासी की जा सकेगी और इसके साइन-अप की प्रक्रिया तेज व आसान है.