No icon

24hnbc

आज से चलेगी बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस

 

कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे इसका संचालन 26 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है। यात्रियों की मांग और यहां से सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन इंदौर से शाम 4 बजे तो बिलासपुर से दोपहर पौने 12 बजे रवाना होगी। 26 काे चलकर यह 27 को इंदौर पहुंचेगी। वहीं, 27 से यह ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना होगी। हालांकि पहले ट्रेन 5 बजे इंदौर से रवाना हुआ करती थी। अब तक इंदौर स्टेशन से 14 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

42 स्टेशन पर रुकने के बाद इंदौर पहुंचेगी ट्रेन

26 दिसंबर को ट्रेन संख्या 08234 बिलासपुर से चलकर 27 दिसंबर को इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 11.45 बजे बिलासपुर से रवाना होगी। यह उसलापुर, अनूपपुर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, मक्सी, उज्जैन होते 42 स्टेशनों पर रुकने के बाद करीब 11 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस प्रकार इंदौर से शाम 4 बजे रवाना होगी और इन्ही स्टेशन पर रुकते हुए अगले दिन करीब डेढ़ बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

‘रामायण यात्रा’, विशेष ट्रेन इंदौर से 26 फरवरी को

रेलवे भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े और रामायण में उल्लेख किए गए विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन इंदौर से 26 फरवरी को चलाएगा। आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन द्वारा ‘रामायण यात्रा’ के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इंदौर से आईआरसीटीसी की लंबे समय बाद स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। आखिरी ट्रेन नवंबर-2019 में गंगासागर के लिए गई थी।

आईआरसीटीसी ने की बुकिंग शुरू

ट्रेन इंदौर से 26 फरवरी को रवाना होगी। 3 मार्च तक पांच रात, छह दिन का टूर पैकेज रहेगा।

इंदौर से ट्रेन रवाना होकर देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत श्रीहिरदारामनगर (बैरागढ़), विदिशा, गंजबासौदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। वहां से नंदीग्राम, शृंगवेरपुर एवं चित्रकूट का भ्रमण करवाएगी।

पैकेज : 5 हजार 670 रुपए (स्लीपर श्रेणी)। 6 हजार 930 रुपए (3एसी) के लिए प्रति व्यक्ति रहेगा।

(जानकारी आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार।)