No icon

24hnbc

नशे का कारोबार से अर्बन नक्सल की जुड़ती डोर राज्य के लिए होगी बड़ी मुश्किल

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 26 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थिति के चलते और इस राज्य मे नक्सल उपस्थिति ने इसे नशे के कारोबार के लिए सुरक्षित क्षेत्र बना दिया, अब हालात यह है कि उड़ीसा, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र चारों तरफ से सड़क मार्ग, ट्रेन मार्ग, हवाई मार्ग से नशे की विभिन्न उत्पाद छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के लगातार आने जाने के कारण इन राज्यों की पुलिस भी छत्तीसगढ़ आती है अपराध शास्त्र की एक कहावत है पुलिस अपने साथ अपराधियों का भी गमन कराती है। पिछले कुछ सालों से नशे की समस्या ₹10, ₹20, कप सिरप, पेन किलर से बढ़ते हुए अब ऊपर निकल गई है। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में फिर से अर्बन नक्सली सोच का दायरा बड़ा है एक पार्टी विशेष ने पहले अपना नेटवर्क घोर जंगल क्षेत्र में बनाया और फिर उन्हें अपनी केंद्रीय लोकप्रियता का मोहपाश शहरी क्षेत्र पर फेंका परिणाम शहरी क्षेत्र में जब कभी भी कोई जनसुनवाई होती है ये और इनके समर्थक अपने सोशल मीडिया गैंग के साथ तेजी से सक्रिय होते हैं यहां तक की शहरी क्षेत्र में जनवादी स्त्री अधिकार आंदोलन के नाम पर लंबी वसूली की भी चर्चाएं सुनाई देती रहती है। वैसे भी संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में उच्च न्यायालय होने के कारण अर्बन नक्सली सोच को पोषित करने वाली ताकतें विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है कभी वह साहित्य में, कभी मीडिया में, कभी विधि में तो कभी मनोरंजन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं उनकी सक्रियता भी बढ़ रही है। नशा प्लस अर्बन नक्सल का आपस में जोड़ना राज्य के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है यदि इसे नियंत्रित, खत्म करने के लिए अलग-अलग मोर्चों पर कार्य नहीं हुआ. ..?