
24hnbc
अब ओएनजीसी के भी गिरे शेयर
- By 24hnbc --
- Thursday, 30 Jun, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। गिरते शेयर मार्केट के चपेट में अब ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयर भी आ गए हैं इनके शेयर में गिरावट आई केंद्र सरकार ने पिछले महीने घरेलू तेल उत्पादक कंपनियों को डोमेस्टिक मार्केट में अपनी मर्जी से तेल बेचने के लिए मुक्त कर दिया। लगता था कंपनियों की आय में बढ़ोतरी होगी 1 जुलाई को दोनों के शेयर में तेजी से गिरावट देखने को मिली अभी तक ओएनजीसी करीब 12 फ़ीसदी और इंडियन ऑयल 8 फ़ीसदी नीचे गिर गई। गिरावट का कारण केंद्र सरकार द्वारा तेल उत्पादन पर 23250 हजार करोड रुपए का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क है।