
24hnbc
घुरु अमेरी में अवैध प्लाटिंग से न्यूनतम वोल्टेज की बड़ी समस्या
- By 24hnbc --
- Friday, 03 Jun, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। नगर पालिक निगम बिलासपुर विस्तार के साथ शहरी क्षेत्र से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के वोल्टेज की समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। इसका एक बड़ा मामला घुरु अमेरी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। बिजली समस्या के पीछे अवैध प्लाटिंग विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार समझ आता है। पहले क्षेत्र मूल रूप से खेती के लिए जाना जाता था। अमेरी कृषकों की पसंद रहा उपजाऊ जमीन , प्राकृतिक तालाब, पर्याप्त भूमिगत जल, प्राकृतिक नाला सभी कुछ यहां है इसी विशेषता को देखकर राज्य सरकार ने इसी क्षेत्र में गोकुलधाम भी बनवाया देखते देखते बगैर कॉलोनाइजर लाइसेंस लिए न कोई टीएनसी न कोई ले-आउट यहां पर भूखंड टुकड़े में बिकने लगे और मकानों का बढ़ना भी तेज हुआ । 3 साल पूर्व विद्युत दबाव से परेशान होकर कृषकों ने आवेदन पत्र दिया बिजली कंपनी ने किसानों के लिए पृथक से एक ट्रांसफार्मर लगाया उस समय इस ट्रांसफार्मर से 8 किसानों के ट्यूबवेल चल रहे थे आस पास प्लॉटिंग हुई और गैरकानूनी तरीके से बेची गई टुकड़ों के भूखंड में बिजली ठेकेदारों ने ना केवल खंभे लगा दिया दिखाने के लिए तार भी खिंचवा दिए ट्रांसफार्मर के नियम कठिन है अन्यथा यह भी हो जाता।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जेब गर्म करा कर खूब बिजली बांटे ट्रांसफार्मर पर स्वीकृत लोड से बहुत अधिक ओवरलोड है क्षेत्र के पुराने वाशिंदे निरंतर सही विद्युत प्रभाव न मिलने से परेशान हैं घर के विद्युत उपकरण बार बार जवाब दे जाते हैं। जानकारी प्राप्त हुई विद्युत मंडल ने इस बीच 100 उपभोक्ता के नाम पर नोटिस भी कांटे हैं पर बाटे नहीं जा रहे हैं नोटिस काटना बाटा न जाना का खेल अपने आप में बहुत कुछ कहता है।