
24hnbc
100 नहीं 600 करोड़ का हुआ है घोटाला, अर्बन में सबके ढोल में पोल ही पोल
- By 24hnbc --
- Sunday, 12 Dec, 2021
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। कोलकाता गार्डन बीच का 1 जोन पृथक हो गया और 1 जोन उड़ीसा का भी पृथक बना बिलासपुर एससीईआर जोन अलग हुआ किंतु अर्बन बैंक एक ही रहा बोर्ड से ही स्पष्ट है कि इस बैंक ने केवल नाम परिवर्तन किया है और तीन जघो को एक साथ मिला लिया । तर्क यह है कि 1 लाख 36 हजार शेयर धारकों को यदि 3 जोन में बांटा जाएगा तो बैंक की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी जबकि असलियत यह है कि बैंक के बंटवारे के साथ ही 1-2 करोड़ नहीं 600 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा और वर्तमान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सेंट्रल जेल के भीतर दिखेंगे असल में बिलासपुर की यह अर्बन बैंक पिछले 6 साल से वित्तीय गड़बड़ियां कर रही है एक तरफ बैंक का बंटवारा नहीं हुआ कोर्ट से स्टे आर्डर होने के कारण चुनाव तो नहीं कराए गए किंतु शहडोल में ब्रांच खोल दी गई एक ब्रांच जो नियमों को दरकिनार कर खोली गई उसके परिचालन में ही हर साल ढाई लाख का नुकसान हो रहा है दिखावे के लिए एक स्टॉप शहडोल ब्रांच में रखा गया है किंतु इसका पूरा काम बिलासपुर से ही संचालित होता है शहडोल में तो केवल खाता ही खुलता है।