
24hnbc
देश कोरोना के खिलाफ धीरे-धीरे जीत रहा.....स्वास्थ्य मंत्री
- By 24hnbc --
- Tuesday, 25 May, 2021
24 HNBC
देश में फैले कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. वायरस पर काबू पाने की उम्मीद जगने लगी है. पांच प्रमुख राज्यों में कोविड की संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे आ गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश धीरे-धीरे जीत के एक-एक पड़ाव को पार कर रहा है. भारत के पांच प्रमुख राज्य अब सुरक्षित जोन में आ गए हैं. नए और सक्रिय रोगियों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है. 15 छोटे-बड़े प्रदेशों में अगले 7 दिन में संक्रमण दर नीचे आ सकती है.
देश में 24 मई के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में 4.5 फीसदी, गुजरात में 4.6 फीसदी, झारखंड में 3.8 फीसदी, बिहार में 3.7 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 2.2 फीसदी संक्रमण दर है. वहीं, आने वाले दिनों में पांच और राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में स्थिति में सुधार होगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 5 फीसदी से कम की संक्रमण दर का मतलब है कि एक महामारी नियंत्रण में है. इस समये उत्तराखंड में संक्रमण दर 9.6 फीसदी, पंजाब में 7.9 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 7.3 फीसदी, मध्य प्रदेश 5.7 फीसदी और तेलंगाना में 5.3 फीसदी है.
‘धीरे-धीरे खत्म हो सकता है कोरोना’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि संक्रमण का दायरा घट रहा है. भारत में अब संक्रमण के फैलाव के दायरे में कमी आ रही है. वायरस का फैलाव कम हो रहा है. रोगियों की संख्या में कमी होती जाएगी और यह धीरे-धीरे खत्म हो सकता है. यह देश के लिए अच्छा संकेत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन की 22 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गई हैं. राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.77 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं.देश में कोरोना के आंकड़े
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 208921 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,57,795 हो गई. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में संक्रमण से 4,157 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गई. देश में अभी 24,95,591 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 9.19 प्रतिशत है. वहीं, कुल 2,43,50,816 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है.