24hnbc
लो पट्टा नवीनीकरण का प्रकरण तो सिविल लाइन के चर्च पर भी है
- By 24hnbc --
- Friday, 15 Nov, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 16 नवंबर 2024।
मिशन अस्पताल की बेश कीमती जमीन पर शासन का भौतिक कब्जा होने के बाद बृजेश स्कूल की वित्तीय अनियमितता जिसके कारण अब इनकम टैक्स की लायबिलिटी 10 करोड़ से ऊपर चल गई है। साथ ही शासकीय अनुदान की बड़ी राशि और छात्र-छात्राओं के फीस की राशि का गद्दम गड्ढा कर के डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ में उसका उपयोग का खुलासा होने के बाद सिविल लाइन थाने के बाजू में स्थित चर्च का पट्टा नवीनीकरण कारण के प्रकरण में भी समाज के पदाधिकारी ही आपस में उलझ रहे हैं। पट्टा नवीनीकरण का यह मामला जयदीप रॉबिंसन विरुद्ध अनुराग नथानिएल है। प्रकरण की पहली पेशी 11 सितंबर के बाद 12 नवंबर को हुई है।
सिविल लाइन चर्च ईसाई समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस जमीन और समितियां की वैधानिकता पर 25 नवंबर 2005 की तारीख में व्यवहार न्यायालय से एक बड़ा फैसला हुआ था। पर अब उसे समय के जीते हुए डिक्री धारी पदाधिकारीयों को नए पदाधिकारीयों ने नए तरीके से नजूल न्यायालय के मार्फत चुनौतियां देना शुरू कर दिया। ऐसा लगता है राज्य में सत्ता बदलने के बाद अचानक से ईसाई समाज में एक समिति के पदाधिकारी दर्जनों अन्य समितियां को अन्य देखा करते हुए मैं ही मैं हूं दूसरा कोई नहीं की तर्ज पर पूरे समाज का एकमात्र प्रतिनिधित्व तानाशाही की दम पर करना चाहते हैं। सिविल लाइन स्थित चर्च परिसर में नियम विरुद्ध तरीके से कराई गई निर्माण कार्यों की लड़ाई आगे और तेज होने की संभावना है।