24hnbc
58 लाख, 2 करोड़ का घोटाला, गले की फांस
- By 24hnbc --
- Saturday, 14 Dec, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 15 दिसंबर 2024।
58 लाख, 2 करोड़ का घोटाला बर्जेस में कैसे हुआ शीर्षक पढ़ने के बाद ऐसा लगेगा कि यह अंक उल्टे लिखा गया है क्रम गलत हो गए पर तथ्यों को समझिए। घोटाला 58 लाख, 2 करोड़ का ही है कैसे समझिए......
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ डायोसिस सीएनआई का एक विवाद सुनवाई के लिए पहुंचा। संस्था का ट्रेजरार कितनी बड़ी पोस्ट हो सकता है इसका अंदाजा इससे लगाइए की छत्तीसगढ़ डायोसिस के अंतर्गत कुल 19 स्कूल आते हैं। अनुदानित गैर अनुदानित जनहित याचिका में एक वन टेन की एप्लीकेशन द्वारा उसे समय के ट्रेजरार द्वारा कहां गया की प्राचार्य ने जो की उसे समय हंसा दास ने बगैर बाउंड्री वॉल के ही 58 लख रुपए का भुगतान कर दिया। हालांकि वन टेन की एप्लीकेशन स्वीकार नहीं हुई। और इस एप्लीकेशन के संदर्भ में मुख्य निर्णय में कुछ कहा भी नहीं गया पर मुख्य निर्णय के कारण रजिस्टार की जांच बैठ गई। अब जब जांच हुई तो उससे बड़ा घोटाला बाहर आ गया एक एफडी के विरुद्ध 2 करोड रुपए का ऋण राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया गया। 58 लाख और 2 करोड़ दोनों भुगतान गले की फांस बन गया।
कहते हैं ट्रेजरार हर भुगतान के चेक पर हस्ताक्षर करने का कमीशन लेता था और अब डायोसिस के पूर्व और वर्तमान ट्रेजरार दोनों को जांच का सामना करना पड़ रहा है और प्राचार्य पद पर भी वित्तीय घोटाले में संलिप्त होने के आरोप लग रहे हैं इसलिए पहले 58 करोड़ फिर 2 करोड़ की राशि ने बर्जेस स्कूल को संकट में डाल दिया।