
24hnbc
छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने से पहले लिया जाएगा अभिभावकों का भी राय
- By 24hnbc --
- Thursday, 10 Dec, 2020
छत्तीसगढ़। देश में स्कूल खोलने को लेकर जारी हो रहे अलग-अलग राज्यों के गाइडलाइन के बीच छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलेगा या नहीं,यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। आज मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को ही आगे बढ़ाते हुए स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल खोलने की स्थिति नहीं है,स्कूल खोलने का निर्णय पैरेंटस की सहमति के बाद ही लिया जायेगा,स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों से सुझाव लिया जायेगा, कोरोना की वजह से कई राज्यों में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया, लेकिन फिर उन्हें स्कूल बंद करना पड़ गया, स्थिति अच्छी होने पर प्रदेश में खुलेंगे, राज्य में बच्चों को आनलाइन पढ़ाई से ही अभी कोर्स पूरा करना होगा।