24hnbc
ग्राम गतौरा में हो रहा डीजल का अवैध संग्रहण
- By 24hnbc --
- Sunday, 08 Sep, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 9 सितंबर 2024।
जयराम नगर से गतौरा तक एसडेम के कारण हाईवा की संख्या हजारों में है। और यही कारण है कि गतौरा से हरदाडीह मार्ग पर सड़क किनारे पक्के कमरे में डीजल का अवैध संग्रहण हो रहा है। इस स्थान पर कोई ट्रांसपोर्ट संचालित नहीं है। यदि एक्सप्लोसिव लाइसेंस होता तो उसे प्रदर्शित किया जाता हाईवा खड़ा करके उसे डीजल को छोटे ड्रम में निकालना स्पष्ट इशारा करता है कि डीजल की बंदरबांट हो रही है। जिस समय यह फोटो लिए गए एक बाइक चालक वहां पर डीजल खरीदने भी आया अंदर डीजल भरे हुए ड्रम देखकर लगा की गड़बड़ी बड़े पैमाने पर है। बिलासपुर पिछले कुछ दिनों से हाईवे पर डीजल चोरी और अवैध डीजल बिक्री को लेकर चर्चित भी रहा है।