24hnbc
बीएससी नर्सिंग लेट, काउंसलिंग के लिए कौन जिम्मेदार ..... पाटले
- By 24hnbc --
- Tuesday, 03 Sep, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 4 सितंबर 2024।
छत्तीसगढ़ में इस बार बीएससी नर्सिंग प्रवेश संबंधी काउंसलिंग का शेड्यूल बिगड़ गया है। ले देकर व्यापम ने 14 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली और 31 अगस्त को रिजल्ट भी घोषित कर दिया। पर मेरिट जारी नहीं हो पाई, जब तक मेरिट जारी नहीं होगी तब तक काउंसलिंग भी नहीं होगी। इस संबंध में कांग्रेस के नेता टाकेश्वर पाटले ने कहा कि एक तरफ 11 कॉलेजों का एफीलिएशन समाप्त कर दिया गया पहले 7216 सीट थी और अब 4460 हुई अभी भी 25 ऐसे कॉलेज हैं जिनके पास स्वयं का भवन नहीं है। नर्सिंग कॉलेजों में लाइब्रेरी, पार्किंग, लैब ने होना आम बात है। बीएससी नर्सिंग एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार की सबसे अच्छी संभावनाएं हैं। पर जिम्मेदार संस्थाएं और व्यक्ति अपने काम में गंभीरता नहीं रखते। उन्होंने कहा कि मान्यता पर खरे न उतरने वाले नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ समय रहते कार्यवाही होना चाहिए और अति शीघ्र काउंसलिंग प्रारंभ होना चाहिए।