No icon

24hnbc

बिलासपुर स्थित बेतरतीब कोचिंग की सुध कब लेगा प्रशासन

24hnbc.com
बिलासपुर, 29 जुलाई 2024। 
देश की राजधानी दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी तीन छात्रों की मौत के बाद बिलासपुर जिला प्रशासन नगर पालिका निगम बिलासपुर को सजक हो जाना चाहिए यही मौका है, की निगम क्षेत्र में स्थित तमाम कोचिंग सेंटर के एक बार जांच कर ली जाए। 
पुराना हाई कोर्ट के सामने दर्जन भर कोचिंग सेंटर संचालित है। जहां पर पीएससी, आईएएस से लेकर पटवारी, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। एक-एक कोचिंग में सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक युवाओं की भीड़ लगी है। बिल्डिंग में लिफ्ट की क्षमता, सीढ़ी, प्रशाधन, अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकासी द्वार, पार्किंग स्टैंड, बेसमेंट जैसे दर्जनों यीशु कभी किसी ने वेरीफाई नहीं किया। मूल भवन किस उद्देश्य बना था और अब उसमें कोचिंग चल रही है। जानकारी रहती है कि जहां कल तक माल था अब कोचिंग है। कहीं नर्सिंग होम था आज कोचिंग है। किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किए बिना एक निरीक्षक और कर्मियों पर नोटिस तो होना ही चाहिए। क्योंकि मामला कोचिंग में पढ़ रहे 15 वर्ष के युवा से लेकर 35 वर्ष के बेरोजगार तक का है और इसमें से हजारों युवा राजनीतिक दलों के वोटर हैं।