24hnbc
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र द्वारा नवनिर्मित हुआ स्कूल भवन
24hnbc.com
बलौदाबाजार , 18 जुलाई 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि जो तुमको हो पसंद वही बात है जो
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरदी के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भवन का नवनिर्माण कर नया भवन बनाया गया। जिसका उद्घाटन 15 जुलाई दिन-सोमवार को कराया गया। नवीन प्राथमिक शाला भवन में संयंत्र के प्रबधंक द्वारा बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी टेबल की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ शिक्षकों के लिए शिक्षक कक्ष, मध्यान भोजन के लिए रसोईघर एवं छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय का भी निर्माण कराया गया है। बच्चों के बौद्धिक मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेलकुद का भी विशेष प्रावधान नवीन भवन में किया गया है। नवीन भवन की सबसे बड़ी विशेषता यह रहा है कि सभी कक्षा में विद्यालय को विशेष रूप से बच्चों के गुणोत्तर विकास के लिए नैतिक बौद्धिक मानसिक व शारीरिक विकास के लिए दिवाल पर चित्रकला का पेंटिंग विशेष के रूप में किया गया है। जिससे विद्यार्थियों का तार्किक शक्ति बढ़ेगा।
उक्त संबंध में सरपंच रेणुका जांगड़े एवं ग्रामवासियों ने संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया, व कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए संयंत्र ने एक नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण किया हैं जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास मे सहयोगी होगा।
इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के प्रबंधक प्रबल प्रताप सिंह मानव संसाधन प्रमुख, मयंक सैनी माइंस प्रमुख, जितेन्द्र तंवर ई.आर.प्रमुख, रूपेन पटनायक सी.एस.आर. प्रमुख, सरकीपार के सरपंच रेणुका जांगड़े, उप सरपंच ईश्वर जांगड़े, पंचगण व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुधा वर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक देवेंद्र वर्मा, संकुल प्रभारी गिरीश पटेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
अल्ट्राटेक का यह कदम न केवल सरकीपार गावं के बच्चों के भविष्य को संवारने में सहायक होगा, बल्कि इसे एक मिसाल के रूप में देखा जाएगा। जिससे अन्य गांव भी प्रेरणा ले सकेंगें।