No icon

24hnbc

सेज में हुई निजी विश्वविद्यालयों की आनंद शाला

24hnbc.com
23 सितंबर 2023 दिन शनिवार को सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में आनंदशाला का आयोजन हुआ.. जिसमे अलग-अलग शहरों और राज्यों से अलग-अलग विश्व विद्यालय और कॉलेज से वहां के कुलगुरु एवं कुलपति उपस्थित हुए.. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी शामिल हुए। यूजीसी मुख्यालय से वहां के अधिकारी भी शामिल हुए। आनंदशाला में हर एक यूनिवर्सिटी के कुलगुरु, कुलपति एवं उनके विद्यार्थियों द्वारा यूजीसी के लिए एक फोरम बनाया गया उसके लिए ग्रुप डिस्कशन किया गया। इसमे विश्वविद्यालों ने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की कि सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा स्तर, शिक्षा मानक, छात्र संगठन, संकाय संगठन, और बाकी अतिरिक्त पाठ्यचर्या मंचों का क्या होना चाहिए, इस बारे में निर्णय लिया गया और उसका एक मंच बना कर यूजीसी का ऑफिसर को दिया गया।