No icon

24hnbc

शिक्षक राष्ट्र निर्माण में रीड की हड्डी ....... जीवन मिश्रा

24hnbc.com
बिलासपुर/कोटा । कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोड़री हाईस्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान अतिथि एवं शिक्षकों ने सर्वप्रथम सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कर डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष जीवन मिश्रा शामिल हुए इस अवसर पर जीवन मिश्रा ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को पहले कूदता है आकार देता है ठीक वैसे ही शिक्षक बच्चो के भविष्य को सवारता है आगे श्री मिश्रा ने कहा की समाज एवम राष्ट्र निर्माण में रीड की हड्डी है शिक्षक। शिक्षक हमारे जीवन के अहम हिस्सा है गुरु कि आज्ञा अनुसार कार्य किया जाए तो निश्चित ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है हमारे जीवन में अनेक गुरु होते हैं लेकिन जो हमें शिक्षा देते हैं उनकी महत्व हमारे जीवन में बड़ी होती है क्योंकि विद्या एक ऐसा धन है जो सभी धनो में श्रेष्ठ है जिसे शिक्षक देते है इसलिए हमेशा शिक्षकों की आदर करनी चाहिए उनकी मान सम्मान करनी चाहिए जीवन में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए समय के मूल्य को समझने की आवश्यकता है और समय को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए |
बेहतर शिक्षा के लिए खेल जरूरी
उन्नेहोंने आगे कहा पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों से कहा की अपने जीवन में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में अपनाएं खेल हमारे जीवन को बहुत कुछ देता है चाहे वह स्वास्थ हो या फिर बुद्धि ,खेल और शिक्षा एक दूसरे का पूरक है जीवन में दोनों को अपना कर चले ,वही अपने उद्बोधन के दौरान श्री मिश्रा ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारा लगाकर खमरछठ और शिक्षक दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ देकर अपनी उद्बोधन समाप्त किया।