No icon

24hnbc

रेनू सिंग को पीएचडी की उपाधि

24hnbc.com
बिलासपुर, 29 अगस्त 2023।
 पंडित रविशंकर शुक्ल महाविद्यालय के द्वारा शोध छात्रा रेनू सिंह को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि मिली। इन्होंने अपना शोध कार्य डॉक्टर संगीता घई प्राचार्य श्रीमती पीजी डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर के शोध निर्देशन में तथा डॉक्टर अजय चंद्राकर सह निर्देशक के निर्देश में पूर्ण किया उनके शोध का विषय "छत्तीसगढ़ की राजनीति में अल्पसंख्यक समुदाय का मतदान व्यवहार ईसाई और मुस्लिम समुदाय के विशेष संदर्भ में सन 2005 से वर्तमान की स्थिति में " था इन्होंने अपने सफलता का श्रेय पति मनीष शरण और अपने माता-पिता एवं परिजनों को दिया है।