No icon

24hnbc

एक अदद बाउंड्रीवॉल के लिए तरसता स्कूल

24hnbc.com
बिलासपुर, 29 अगस्त 2023।
 एक तरफ जिला प्रशासन शिक्षा विभाग कुछ शासकीय स्कूलों के उन्नयन पर लाखों नहीं करोड़ों खर्च करता है वहीं कुछ स्कूल भेदभाव के शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक एक शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला हीरानगर सिरगिट्टी स्कूल के शीर्षक के ऊपर बाल देवो भवा: लिखा है। भवन सिरगिट्टी के मुख्य मार्ग पर है जो बालदेव के समान है। उनकी जान नाली के खुला होने के कारण सदैव खतरे में है। कन्या शाला है पर बाउंड्री वॉल नहीं है ऐसे में स्कूल बंद होने के बाद मैदान और चबूतरे का क्या उपयोग है किसके द्वारा किया जाता है समझा जा सकता है अन्य परेशानियां अपने आप समझी जा सकती है।