No icon

24hnbc

षड्यंत्र का शिकार हुई मेरी पत्नी ....... रविंद्र सिंह

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 2 मार्च 2023 । राज्य योग आयोग के सदस्य बिलासपुर नगर पालिक निगम पार्षद की पत्नी जो एक बार पार्षद भी रह चुकी है एलएलबी परीक्षा में नकल का मामला कल से चर्चा में है इस संबंध में रविंद्र सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी को मेरे राजनीतिक होने का नुकसान हुआ है, षड्यंत्र के साथ उसे फंसाया गया है। इस संबंध में परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष का भी कहना है कि फ्लाइंग स्कॉट परीक्षा समाप्त होने के बाद आई ऐसे में मामला संदिग्ध है। परीक्षा दे रही सीमा सिंह का कहना है कि पेपर 11:00 से 2:00 के मध्य था परीक्षा हाल के बाहर हम खड़े थे उस समय फ्लाइंग स्कॉट आया है और नकल सामग्री उस डेस्क से पकड़ी गई जिसके आगे मैं परीक्षा दे रही थी। इस संबंध में केंद्र अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय कुलपति को भी शिकायत करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में एक से अधिक बाद वीआईपी मामलों में नकल या असली परीक्षार्थी की जगह किसी अन्य के द्वारा परीक्षा देना पूर्व में भी हो चुका है। ऐसा ही एक मामला भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय था जब एक कैबिनेट मंत्री की पत्नी के स्थान पर कोई अन्य परीक्षा देने बैठा था क्योंकि मामला आदिवासी वर्ग का था इसलिए खूब तूल पकड़ा था। एक अन्य मामले में जांजगीर क्षेत्र से मेरिट में आई पोरा बाई द्वारा अनुचित संसाधनों से परीक्षा में अव्वल आने की शिकायत थी उसमें तो एफआईआर भी हुई थी बाद में ट्राई कोर्ट में मामला नहीं टीका पोरा बाई बाइज्जत बरी हुई और शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही है ।