No icon

24hnbc

मोपका स्थित निजी शाला में पहुंचे जांचकर्ता

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 21 जनवरी 2023। मोपका मुख्य मार्ग स्थित एक पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान के स्कूल प्रमाईसीस की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त दो जांचकर्ताओं ने स्थल निरीक्षण किया तत्संबंध में शिकायतकर्ता को भी उपस्थित होने कहा गया था । बताया जाता है कि इस स्कूल परिसर में 2022 में एक छात्र को प्राचार्य ने रात 12:00 बजे पीटा था पीड़ित छात्र ने तत्संबंध में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और स्कूल से पढ़ना छोड़ दिया था। बाद में स्कूल कोचिंग अकादमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई इन दिनों कोविड समाप्त होने के बाद स्कूल, कोचिंग, हॉस्टल का एक ऐसा कैप्सूल डाईट बजाज में चलाया जा रहा है जिससे पालको को भ्रमित किया जाता है की यही सफलता का सूत्र है जबकि शिक्षा विभाग से निकाले गए जानकारी के मुताबिक जिला में निजी स्कूल विथ हॉस्टल की संख्या आधा दर्जन भी नहीं है। पर प्राइवेट हॉस्टल सैकड़ों की संख्या में है और इनमें नियमों का पालन नहीं होता है। हॉस्टल चाहे बॉय हो या गर्ल्स किसी में भी सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं होता निजी स्कूल में बड़ी कक्षाओं में डमी ऐडमिशन आम बात है। यहां तक की जब वार्षिक परीक्षा सर पर आ जाती है तब भी एडमिशन लिया जाता है यह कैसे संभव है।