No icon

24hnbc

गायत्री शक्तिपीठ स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । गायत्री शक्तिपीठ विनोबा नगर द्वारा संचालित देव संस्कृति विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत में देव संस्कृति शिक्षक समिति के उप प्रबंधक उर्मिला विश्वकर्मा, साहित्यकार बृजेश सिंह, पूर्व कमिश्नर रात्रे जी, तारा सोनी, आशा सुल्तानिया के कर कमलों से देवसृजन एवं डॉक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन का माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि भारत की धरती रतनगर्भा है वहां से अनेक महामानवों में एक राधा कृष्ण का नाम सम्मिलित है । जिन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया। गुरुजन अपने उत्तरदायित्व को समझें बृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने चरित्र से विद्यार्थियों को शिक्षा दें। रात्रे जी ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन का चरित्र हमारे लिए अनुकरणीय हैं। अंशुमाला तिवारी शिक्षिका ने डॉ राधाकृष्णन का भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम दर्शाया कार्यक्रम का संचालन रामकुमार ने किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान उपहार देकर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति किया गया दिशा एवं शारदा के द्वारा गुरुवंदना प्रस्तुत किया गया, अनीता ने संस्कृत एवं हिंदी में भाषण दिया अनुसुइया, पायल एवं अंजली ने नित्य कर कार्यक्रम को सफल बनाया, वही वैशाली ने कविता पाठ किया शाला की प्राचार्य श्रीमती रूमी दुबे ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में शिक्षिका एवं शिक्षकगण उपस्थित थे ।