No icon

24hnbc

रामन विश्वविद्यालय में हुआ व्यापक फेरबदल, चर्चित नामों की हुई विदाई

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
डॉक्टर सीवी रामन यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक और अकादमिक स्तर पर व्यापक फेरबदल हुआ है इससे पहले इतने बड़े स्तर पर कई सालों से फेरबदल नहीं हुआ था हालांकि विश्वविद्यालय का जनसंपर्क विभाग इसे रूटीन की कार्यवाही बता रहा है किंतु शिक्षा हलकों में ऐसी चर्चा है कि इस प्रशासनिक फेरबदल से कुछ ऐसे लोगों को बिलासपुर के बाहर किया गया है जिनकी जड़ें राजनीति क्षेत्रों में कुछ ज्यादा ही गहरी हो गई थी। यह भी कहा जाता है कि इनमें से कुछ ने डिस्टेंस एजुकेशन के केंद्रों पर अपने खास लोगों को बैठाल लिया था सबसे चर्चित नाम उप कुलसचिव नीरज कश्यप से प्रशासन का प्रभार लेकर दूसरे कुलसचिव राकेश मिश्रा को देना रहा इतना ही नहीं नीरज कश्यप को अंबिकापुर व्यापार विस्तार का काम देखने भेजा गया है हालांकि अंबिकापुर के साथ उन्हें दुर्ग और राजनंदगांव कवर्धा केंद्र की भी जिम्मेदारी दे दी गई है इसी तरह डॉ अरविंद तिवारी जो रजिस्टर के खास माने जाते थे से दूरवर्ती शिक्षा का काम वापस ले लिया गया है अब वह शिक्षा के डीन होंगे। 10 एपी को एसोसिएट प्रोफेसर और 14 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति दी गई है हालांकि बरसों से बिलासपुर से 32 किलोमीटर दूर कोटा क्षेत्र में काम करने वाले विश्वविद्यालय में कब कैसे नियुक्तियां होती है का पता जनसाधारण को तो नहीं चलता, यह पहला मौका है जब विश्वविद्यालय के तबादलों को दैनिक अखबारों में इतनी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है ।