
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की भाजपा में प्रवेश
इंद्रावती महाविद्यालय भोपालपटनम से विद्यार्थी परिषद पैनल से चुनी गई थी अध्यक्ष
- By 24hnbc --
- Tuesday, 24 Aug, 2021
24hnbc.com
समाचार - बीजापुर
बीजापुर - छात्र संघ चुनाव में भोपालपट्टनम में संचालित इंद्रावती महाविद्यालय से नेहा परस्ते अध्यक्ष चुनी गई थी इन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है।
2016 में हुई कॉलेज छात्र संघ चुनाव में इंद्रावती महाविद्यालय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पैनल ने बाजी मारी थी,जिसमे अध्यक्ष नेहा परस्ते चुनी गई थी जिनके नेतृत्व में महाविद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय एंव बैठक व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया था।
पूर्व में रही छात्र संघ अध्यक्ष नेहा परस्ते ने एमएससी की शिक्षा पूरी करने पश्चात समाज के बीच कार्य करने के उद्देश्य से अब भारतीय जनता पार्टी को चुना,बीजापुर अटल सदन भाजपा कार्यालय में आयोजित महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी बैठक दौरान बैठक प्रभारी दीप्ति पाण्डे के उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जया देवी चिड़ेम महामंत्री माया झाड़ी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष उर्मिला तोकल,रिंकी परस्ते महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भोपालपट्टनम,कन्या शक्ति संयोजिका रितु मड़े उपस्थित थे।