शिक्षा
विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अब विदेश जाने की जरूरत नहीं: निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि अब छात्रों को दूसरे देशों में जाकर शिक्षा पर भारी मात्रा में डॉलर खर्च करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में वैश्विक मानकों पर आधारित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से छात्रों को विदेश जाने से मुक्ति मिलेगी।
निशंक ने शनिवार को आईआईटी-खड़गपुर द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि देश में शानदार शिक्षा प्रणाली और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन केंद्र हैं। उन्होंने कहा-हमारे छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में डॉलर खर्च करके दाखिला लेने की जरूरत नहीं है, हमारे पास बुनियादी ढांचा और सुविधाएं उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इन्हें और मजबूत बनाएंगी। छात्र अब देश में ही रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।