No icon

24hnbc

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पूछा, दिल्ली के लाल किले में चढ़ प्रदर्शन करने वाला कौन है..?

बिलासपुर 24 एच एन बी सी.

 

किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछें सवाल।

पिछले दिनों दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए घटनाओं की जिक्र अब पूरे देश में हो रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ महत्वपूर्ण सवाल किए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि आखिरकार दिल्ली के लाल किले में चढ़कर यू उपद्रव करने वाले किसान तो नहीं हो सकते, आखिर वो हैं कौन..? यह साजिश थी कि किसी भी तरह किसानों को बदनाम किया जा सके..! इससे पहले किसानों और उनके प्रदर्शन को बदनाम करने के लिए उन्हें कभी खालीस्थानी तो कभी पाकिस्तानी समर्थक कर तक करार दिया गया है कभी आतंकवादी कहां गया तो कभी उनके किसान होने पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए गए ऐसे में दिल्ली पुलिस को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि आखिरकार दीप सिंह कौन है क्यों उसकी तस्वीर देश के बड़े नेताओं के साथ देखी गई है और आखिरकार लाल किले में उपद्रव करने वाले लोग कहां छुपे बैठे हैं पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं करती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई इन सवालों का जवाब देना चाहिए। 

नेट साउंड

N1.. किसानों के मुद्दे को लेकर हमेशा से ही छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हुई नजर आई है केंद्रीय कृषि कानून को सबसे पहले काला कृषि कानून करार दिया गया और दिल्ली की सड़कों पर किसानों के आंदोलन को हर संभव समर्थन किया जाता रहा लेकिन बीते दिनों दिल्ली के लाल किले में हुई घटना के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधा देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा है कि आखिरकार दीप सिद्धू कौन है वह कौन लोग हैं जो लाल किले में चढ़कर तिरंगे के साथ नजर आए थे और झंडा बदलने का प्रयास किया था वह कहां छुपे बैठे हैं और क्यों दीप सिद्दू की तस्वीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्रियों के साथ देखी गई है इन सब सवालों के जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए इस बीच उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि किसानों ने अपने 1 सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है और जब भी केंद्र सरकार ने उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया तो वह चर्चा को उपलब्ध हुए लेकिन आज दो माह बीत जाने के बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है ऐसे में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नियत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

कथन: भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।

उन लोगों को तो पकड़ना चाहिए आखिरकार लाल किले में कोई आदमी कैसे गुस्सा इसका जवाब तो प्रधानमंत्री को और दिल्ली पुलिस को देना चाहिए आखिरकार वह कहां छुपा है दीप सिद्दू कौन है जिनकी तस्वीर प्रधानमंत्री के साथ और गृह मंत्री के साथ देखी गई है और इतना ही नहीं वे उनके प्रत्याशी के चुनाव एजेंट भी रहे हैं। 

 

राज्य

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: Cannot load module 'memcached' because required module 'igbinary' is not loaded

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: