No icon

24hnbc

फर्जी मुख्तियार नामे से बाजार में बिक रहा एक और पेट्रोल पंप

24hnbc.com
बिलासपुर, 4 सितंबर 2024। 
संदिग्ध मुख्तियार नामा से बिक रहा एक और पेट्रोल पंप। बिलासपुर जिले में जमीन संबंधी धांधलीयां जितनी हो काम है। शहर से थोड़ी दूर मस्तूरी मार्ग एक पेट्रोल पंप काफी दिनों से बंद पड़ा है। फूड विभाग के कागज बताते हैं कि पहले यह पेट्रोल पंप एक बंगाली और एक कायस्थ पार्टनर के नाम हुआ करता था। 
बंगाली पार्टनर को बिलासपुर में कभी किसी ने नहीं देखा यहां तक की पेट्रोल पंप के धंधे में बरसों से सक्रिय व्यक्ति भी उसे बंगाली को नहीं पहचानता। बंगाली समाज जो की अपने सदस्यों को लेकर काफी जागरूक रहता है वे भी उसे नहीं पहचानते, पर जमीन के कारोबार में इन दोनों विनोबा नगर हाल मुकाम के पत्ते से इस बंगाली पेट्रोल पंप व्यवसायी की मुख्तियार नामा के आधार पर या सौदा बेचने की कोशिश की जा रही है। मुख्तियार नामा की जो कापी 24hnbc को प्राप्त हुई है उसमें संदेह करने के पर्याप्त कारण मौजूद हैं। 
इसके पहले बिलासपुर में तारबहार थाना के पास स्थित पेट्रोल पंप संदिग्ध मुख्तियार नामे से ही विवादित हुआ था और बाद में बंद भी हो गया। लिंक रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का विवाद भी कई सालों तक चर्चित रहा अब पंप बंद है। इसी तरह इंडियन कॉफी हाउस के पीछे का पेट्रोल पंप संपत्ति विवाद के कारण बंद हो गया।