No icon

24hnbc

दयामणि की लीला जप्त संपत्ति को चढ़ाया किराए पर

24hnbc.com
बिलासपुर, 2 सितंबर 2024।
11 अप्रैल 2016 के दिन छत्तीसगढ़ में एसीबी ने 10 सरकारी अधिकारियों के घर पर छापा मारी की थी। सबसे चर्चित नाम राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की सहायक निदेशक दयामणि मिंज का था। एसीबी, एसपी उन दिनों रतनेश सिंह थे। जो आज इस समय बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक हैं। दयामणि मिंज को यह शहर दो कारणों से जानता है। मिट्टी तेल का सर्वाधिक बड़ा घोटाला इन्हीं के दिमाग से चला था, कमाई का बड़ा हिस्सा मैडम राजनेताओं तक जरूर पहुंचती थी। दूसरा एक फुट कंट्रोलर पर कलेक्टर की भी नहीं चलती थी उसे समय बिलासपुर के कलेक्टर विकास सिंह थे। उन्होंने इस भ्रष्ट अधिकारी का तबादला कराया और भ्रष्ट अधिकारी अपना तबादला रद्द करा कर फिर उसी पद पर आ गई। 
मैडम के खिलाफ कोर्ट में 2500 पन्नों का चालान पेश किया गया। जांच में संपत्ति अनुपात हीन पाई गई। लंबे समय तक वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई दया को जांच टीम पर भी दया नहीं आई और जांच टीम पर कुत्ता तक छोड़ी। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी उपस्थित नहीं हुई भ्रष्ट अधिकारी को खूब प्रमोशन मिले, जहां तक की दयामणि मिंज के पति आशीष चौरसिया ने एक टीवी चैनल में भी पैसा लगाया। रतनपुर में ही 23 एकड़ जमीन उनके नाम पर दर्ज है। अब मजेदार बात यह है कि जो मकान एसीबी ने कोर्ट में सीज करायें है वह दलालों के माध्यम से इस भ्रष्ट अधिकारी ने किराए पर चढ़ा दिया। और दो नंबर में फिर से कमाई प्रारंभ कर दी....।