No icon

24hnbc.com

कोलिहा में आयोजित भोजली प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रही कु. नीलिमा एवं साथी

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 21 अगस्त 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति लोक कला को हमेशा संजोकर रखने एवं पारंपरिक पर्वों को जीवंत रूप में मनाने एवं एकता भाईचारा की मिसाल कायम करने में अग्रणी रहने वाले ग्राम कोलिहा हमेशा इस प्रकार के आयोजनों को लेकर चर्चा में आगे रहता है यहां प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे अनेकों प्रकार की कार्यक्रमों का बीच-बीच में आयोजन होते रहता है भाद्र पक्ष की प्रथम तिथि को मनाया जाने वाले भोजली कार्यक्रम का भी आयोजन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजन रखा गया आयोजक समिति के अध्यक्ष यूष कुमार वर्मा भूलेश्वर वर्मा दीनू वर्मा राकेश वर्मा ओमेस वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्राम कोलिहा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल भोजली महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम का रखा गया भोजली महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम में कुल 27 बालिकाओं ने हिस्सा लिया सभी बालिकाओं द्वारा भोजली को बहुत ही आकर्षक रंग रूप में सजाया गया था एवं सभी प्रतिभागी छात्राओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुई निर्णायक समिति के सदस्य शिक्षक किरीत राम वर्मा शिक्षक भीम वर्मा शिक्षक देवकरण वर्मा ओम शंकर वर्मा हिरेंद्र कश्यप दिनेश कुमार वर्मा द्वारा कुल 11 प्रतिभागियों का विजेता के रूप में चयन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹3000कु नीलिमा एवं साथी द्वितीय पुरस्कार है 2001 रुपए कु रेणु एवं साथी तृतीय पुरस्कार 1501कु तामेस्वरी रुपए चतुर्थ पुरस्कार ₹1000 कु धनेश्वरी एवं साथी पांचवा पुरष्कार ₹700 कु योगेश्वरी एवं साथी छतवा 601 रुपए कु नीतू एवं साथी सातवां ₹500 कु रत्ना एवं साथी आठवां ₹400 कु लक्ष्मी एवं साथी नौवा 300 कु गोमती एवं साथी दसवा 251 कु वर्षा ग्यारवा 200 ₹1कु मोनिका एवं साथी को दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र यादव गोपाल वर्मा डॉक्टर देवेश् वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कामिनी वर्मा रामखेलावन वर्मा बरन लाल वर्मा डॉ हरिकिशन वर्मा सचिव कलिराम वर्मा लोमस वर्मा विद्यादायिनी मंदिर ग्राम बरदा के शिक्षक पुष्पेंद्र वर्मा पेखन वर्मा रूद्र शंकर वर्मा थे कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श युवा संगठन समिति के गुलेश्वर वर्मा दिलेश्वर वर्मा दिनेश कुमार वर्मा राकेश कश्यप नंदराम वर्मा लोकेश्वर वर्मा राम शंकर वर्मा सोहन वर्मा नागेश्वर वर्मा किरण कश्यप ओलेश्वर वर्मा कीर्तन मंडली के रामप्रकाश वर्मा त्रिलोचन वर्मा डोमार वर्मा सहित सभी आदर्श युवा संगठन के सदस्य सफल बनाने में काफ़ी योगदान रहा।